शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2007

Original sound track - Bharat ek khoj

For those who don't know about the background of the following lines.
This was the sound track of Doordarshan serial " Bharat ek khoj" based on Pdt. Nehru's book " Discovery of India".
Some parts of the below lines are from Rigveda..

सृष्टि
से पहले सत् नहीं था, असत भी नहीं
अंतरिक्ष भी नहीं, आकाश भीं नहीं था
छिपा था क्या कहाँ, किसने ढका था
उस पल तो आगम, अटल जल भी कहाँ था

सृष्टि का कौन है करता
करता है वा अकर्ता
ऊँचे आकाश में रहता
सदा अध्यक्ष बना रहता
वहीं सचमुच में जानता..या नहीं भी जानता
है किसी को नहीं पता, नहीं पता,
नहीं है पता, नहीं है पता

वह था हीरणयगर्भ सृष्टि से पहले विद्यामान
वही तो सारे भूत जात का स्वामी महान
जो है अस्तित्वामान धरती आसमान धारण कर
ऐसे किस देवता की उपासना करें हम अवी देकर

जिस के बल पर तेज़ोमय है अंबर
पृथ्वी हरी भारी स्थापित स्थिर
स्वर्ग और सूरज भी स्थिर
ऐसे किस देवता की उपासना करें हम अवी देकर

गर्भ में अपने अग्नि धारण कर पैदा कर
व्यापा था जल इधर उधर नीचे उपर
जगा चुके वो का एकमेव प्राण बनकर
ऐसे किस देवता की उपासना करें हम अवी देकर

ओम ! सृष्टि निर्माता स्वर्ग रचीयता पूर्वज रक्षा कर
सत्य धर्म पालक अतुल जल नियामक रक्षा कर
फैली हैं दिशाएं बहू जैसी उसकी सब में सब पर
ऐसे ही देवता की उपासना करे हम अवी देकर
ऐसे ही देवता की उपासना करे हम अवी देकर

2 टिप्‍पणियां:

Dutta Sujeet ने कहा…

Baap re itni bhaari bharkam hindi?
Is poori kavita ka matlab samajhte samajhte hi neend aa jayegi by god ki kasam.

Aman ने कहा…

Thank You! I have been looking for this for ages. Do you also have Chanakya's sound track? And Chunauti's 'Man eik seepi hai, aasha moti hai.'?

I stumbled upon your blog looking for Jeevan Ki Aapa Dhapi ... thanks!